ऋषिकेश, 29 दिसंबर । वन विभाग के अधिकारियों ने
भागीरथी वृत के नव नियुक्त 27 वन दारोगाओं को लीसा डिपो, ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवासीय कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन सत्र के मुख्य वक्ता धर्म सिंह मीणा (आईएफएस) वन संरक्षक भागीरथी वृत्त की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण में नव नियुक्त वन दरोगाओं को वर्दी शिष्टाचार, वनों के प्रति उनके कर्तव्यों के साथ-साथ फिल्ड विजिट, वन्य जीव संरक्षण, मानव वन्य जीव संघर्ष व अन्य वानिकी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। विभाग में चल रही टिहरी व नरेन्द्रनगर की कार्ययोजना के कार्यों में कार्य कर जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में अमित कंवर (आईएफएस) प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, श्री प्रकाश शर्मा (आईएफएस) सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी, किशोर नौटियाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर, अनिल पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग, रश्मि ध्यानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीचौरी, विरेन्द्र बडोला, वन क्षेत्राधिकारी, कार्य योजना, बुद्धि प्रकाश, वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर, प्रबोध पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, सकलाना, कमल सिंह पंवार, वन क्षेत्राधिकारी, लीसा डिपो, ऋषिकेश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।