ऋषिकेश, 28 दिसंबर ।
नागरिकों को विधिक जानकारी देने के लिए ऋषिकेश के अधिवक्ता अविनाश अग्रवाल ने एक यूट्यूब चैनल द सिविक लिगल्स तैयार किया है।जिसमें आम नागरिकों को कानून से संबंधित निशुल्क कानूनी जानकारी उपलब्ध की जाएगी। गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों से बातचीत करते हुए अविनाश अग्रवाल ने बताया कि कानून के बारे में कुछ लोग भ्रांति फैलाकर समाज वायलेंस फैलाए जाने का कार्य कर रहे है ,हमने प्रैक्टिस के दौरान कानून से संबंधित कई अनुभव प्राप्त की है और कानून को लेकर बनाई गई धाराओं पर भी अनुसंधान किया है। जिसमें सिविल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक किए जा रहे न्यायिक तौर पर फैसलों पर भी विचार किया गया, जिसमें राजनीतिक सामाजिक भूमि धरी और आपराधिक कानून के संबंध भी गुण दोष पर भी चर्चा के बाद यूट्यूब में जानकारी दी गई है। अग्रवाल ने बताया कि जन प्रतिनिधि के संबंध में अभी तक लिए गए निर्णय में कहा कि जनप्रतिनिधि जब कोई चुनाव लड़ता है, यदि उसके खिलाफ कोई मामला आता है, तो वह तब तक योग्य नहीं है, जब तक उसके खिलाफ आए निर्णय का फैसला आ जाए परंतु वह इस स्थिति में चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने देश के बड़े नेता ऑन के विरुद्ध न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसलों के भी उदाहरण दिए ।
पत्रकार वार्ता में महावीर सिंह नेगी, बार एसोसिएशन के सचिव कपिल शर्मा, पंचम मियां, शरद सक्सेना, नरेंद्र रांगढ़, महेश शर्मा, प्रीति भट्ट, राजेश साहनी, राकेश पारछा जोगन व्यापार मंडल संगठन के मंत्री हर गोपाल अग्रवाल, सुभाष कोहली, प्रतीक कालिया, पंकज गुप्ता, राजू थपलियाल ,अंशुल अरोड़ा, अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे।