ऋषिकेश, 29 दिसंबर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तमाम सदस्यों ने ऋषिकेश के एक व्यापारी का नगर की धार्मिक संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए व्यापारियों की एक 21 सदस्यों की समिति गठित कर सभी संस्थाओं को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ उत्पीड़न के चलते व्यापारी के जहरीला पदार्थ खा लिए जाने के बाद दर्ज की गई रिपोर्ट पर कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की जाएगी।
शुक्रवार को देहरादून मार्ग पर स्थित व्यापार सभा मैं आयोजित जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता और महामंत्री दीपक तायल के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नगर के एक व्यापारी का नगर की धार्मिक संस्था पंजाब सिंध क्षेत्र के ट्रस्टीयो द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद जहरीला पदार्थ खाने पर पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई किए जाने के साथ दुकानदारों की बिना सहमति के किराया में अनाज-बारात तरीके से किराया वृद्धि किए जाने का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें व्यापारियों ने यह भी कहा कि धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कुछ स्थानीय ट्रस्टी पहले तो धार्मिक संस्थाओं की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करवा रहे हैं, फिर अनाप-शनाप तरीके से किराया वृद्धि कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिससे तमाम व्यापारियों में धार्मिक संस्थाओं के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है। इस प्रकार के मामलों का समाधान किए जाने के लिए व्यापारियों की एक समिति का जल्द गठन किए जाने का निर्णय लिया जो की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी को ज्ञापन देकर इस प्रकार के उत्पीड़न से आगाहा करेगा।
बैठक में नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,नगर महामंत्री कालिया, पवन शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, अभिनव गोयल, मनोज कालरा, संदीप गुप्ता, अंशुल अरोड़ा मधु जोशी, पंकज शर्मा, पंकज चावला, संजय शास्त्री, विवेक गोस्वामी, प्रदीप कुमार, मंगल सिंह, संजय शर्मा, सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।