रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा दिए गए धरने के दौरान उत्तराखण्ड कांति दल ने बीन नदी पुल निर्माण, कौडिया- किम्सार मोटर मार्ग का डामरीकरण (हाटमिक्स), नीलकंठ, बाई पास मोटर मार्ग निर्माण, बग्न नदी- विदवासिनी मोटर मार्ग निर्माण, गंगाभोगपुर के गांववासियों का राजाजी पार्क अधिकारियों द्वारा किये जा रहे, उत्पीडन को बन्द करने की मांग की गई।
इस दौरान शक्तिशाली कपरुवाण ने कहा कि सभी मोटरमार्गो का निर्माण वन्य जीव कानूनों की बाधाओं के कारण रुका पड़ा है, इसलिए कांतिदल को जनांदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इस लिए उत्तराखण्ड क्रांति दल ने सरकार के असहयोग के कारण यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दल आगामी दस दिन मे जनजागरण करेगा ।
धरना देने वालों में डॉ. शक्तिशैल कपरवाण , सत्या कपरुवाण,
हरेन्द्रसिंह रौथाण, जगदम्बा प्रसाद जोशी , गगनदीप नेगी,
दीपक सिंह रावत, मोहनसिंह रावत ,मोहन सिंह असवाल, सत्यप्रसाद भारद्वाज , सत्यपाल सिंह नेगी, पुष्कर सिंह रावत, प्रमोद काला , संतोष मनवाल, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।