ऋषिकेश
देहरादून रोड स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर में एक सिरफिरे ने पत्थर मार कर मंदिर में लगी भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालु जब तक उसको पकड़ने जाते हैं वह वहां से भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास कमरों की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार संबंधित व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
मंदिर का प्रबंध कार्य देख रहे सुनील शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6:20 बजे एक व्यक्ति मंदिर के द्वार पर आया और उसने तीन बड़े पत्थर मंदिर के अंदर फेके। मंदिर में एक मूर्ति इस पत्थर से क्षतिग्रस्त हुई। घटना के बाद यह व्यक्ति यात्रा बस अड्डे की तरफ भाग गया। कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र दिया गया है। मौके पर पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास लगे सभी कैमरा की फुटेज देखी गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है। जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।