ऋषिकेश ,12 जनवरी। उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में मूल निवास कानून 1950 को लागू किए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार मार्ग स्थित कोयल ग्रैंड से त्रिवेणी घाट तक, जोरदार नारेबाजी करते हुए एक रैली निकाल कर उत्तराखंड सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए सरकार का पुतला दहन किया।
शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति जल के केंद्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व में आयोजित रैली के दौरान उन्होंने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पिछले काफी समय से राज्य में
उत्तराखंड क्रांति दल मूल निवास 1950 को लागू किए जाने ,राज्य की जल जंगल जमीन व संस्कृति को बचाने के लिए भू कानून सहित अंकित भंडारी के हत्यारों की सीबीआई जांच किए जाने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से मांग करता आया है, परंतु सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा करती आ रही है। जिसे लेकर आज उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन करने वालों में जबर सिंह रावत, राजू बिष्ट केंद्रीय अध्यक्ष युवा उत्तराखंड क्रांति महानगर देहरादून ,बृजमोहन सजवान, प्रवीण रमोला, विपिन रावत, उर्मिला रावत, रामेश्वरी चौहान, बिजेंदर नौटियाल, राजू कैप्सूडी, राजकोट कपसूडी, राकेश सिंह चौहान, देवराज सेमवाल, केंद्र पाल तोपवाल ,बिमला नौटियाल, सहित काफी संख्या में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।