सड़क दुर्घटना के घायलों में से 2 लोगों की हालत गम्भीर, 3 घायलों को देर सांय एम्स से किया डिस्चार्ज -दुर्घटना में घायलों का हाल जानने वन मंत्री सुबोध एम्स पहुंचे, घायलों की कुशलक्षेम पूछ चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने के दिए निर्देशित
UK जनादेश
January 10, 2024
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश,।10 जनवरी। सोमवार की शाम चीला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के घायलों में से 2 लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। जबकि 3 घायलों को देर सांय एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया।
वही दुर्घटना में घायलों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी व चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने हेतु निर्देशित किया।
चीला मार्ग पर सोमवार को वन अधिकारियों को लेकर जा रही एक बैट्री चालित इंटरसेप्टर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 5 घायलों को इलाज हेतु एम्स की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।
इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी सन्दीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों में अंकुश की स्थिति गम्भीर बनी हुई है, जिसे ट्रॉमा इमरजेंसी के रेड एरिया में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज कर रहे ट्रॉमा विभाग के सर्जन डॉ. नीरज कुमार के अनुसार अंकुश की छाती, पेट और रीढ़ की हड्डी में गम्भीर चोटें आई हैं। ट्रॉमा चिकित्सकों के अनुसार दूसरा घायल राकेश नौटियाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। राकेश के दोनों पैर में फ्रेक्चर है व छाती व चेहरे में भी गहरी चोटें आई हैं।
दुर्घटना के अन्य तीन घायलों अमित सेमवाल, अश्विन बीजू और हिमांशु की हालत सामान्य होने पर उन्हें देर सांय अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
वन मंत्री दुर्घटना में घायलों का हाल-चाल जानने एम्स पहुंचे
वही दुर्घटना में घायलों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी व चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने हेतु निर्देशित किया।
जहां उन्होंने पांचों घायलों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं चिकित्सकों को घायलों की बेहतर देखरेख व उपचार हेतु निर्देशित किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
मौके पर प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक,प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ० धनंजय मोहन,मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) निशांत वर्मा, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉo साकेत बडोला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।