ऋषिकेश ,07 दिसंबर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेश बिहार स्थित एक बुजुर्ग महिला उस समय अपने घर में आग से झुलस गई जब वह चाय बनाने गई थी। नगर निगम के पूर्व पार्षद बृजपाल राणा ने बताया कि गुरुवार की सुबह गणेश विहार गली नंबर 4 स्वर्गीय मुरलीधर चमोली की पत्नी यशोदा चमोली जब रसोई में चाय बनाने के लिए गई थी, कि अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई, जिसके बाद आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिनकी आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अग्नि शमन विभाग को आग लगने की सूचना दी जिसकी सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों नेआग पर काबू पा लिया। आग के कारण घर का काफी सामान जलकर राख हो गया है। वहीं बुजुर्ग महिला केआग में बुरी तरह से जल जाने के बाद उन्हें उपचार हेतु एम्स ले जाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।