विगत 13 नवंबर से गायब टिहरी कोर्ट में कार्यरत बाबू का एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से किया शव बरामद
ऋषिकेश ,08 दिसंबर । लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत पशु लोक बैराज जलाशय से एस डी आर एफ की टीम ने पिछले 13 नवंबर से गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके कार्यालय पर सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति का शव बैराज जलाशय में तैर रहा है, जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर व्यक्ति का शौक जलाशय से बाहर निकाला और उसे लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त शव सुनील जोशी 47 वर्ष का है। जो कि विगत13 नवंबर की सुबह से गायब था।
जो कि ग्राम पंचुर रोधार टिहरी के रहने वाले थे,और टिहरी कोर्ट में बाबू के पद पर कार्यरत थे । जो कि रामझूला पुल से नहाते समय बह गए थे , जिसकी तलाश में एसडीआर एफ की टीम द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसके शव को लक्ष्मांझूला पुलिस के किया सुपर्द कर दिया गया है जो कि मामले की जांच कर रही है।