ऋषिकेश 20 जुलाई । इनरव्हील क्लब ऋषिकेश का अधिष्ठापन समारोह मे नई कार्यकारिणी में चुनी गई अध्यक्ष सीमा अग्रवाल , और सचिव सुलोचना महंत को क्लब की पिछले वर्ष की अध्यक्ष दीपिका तायल ने कार्यभार सौंपा।
ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित क्लब की ओर से मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई ने क्लब के अधिष्ठापन समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसके पश्चात क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा अग्रवाल को कॉलर व और सचिव सुलोचना मंहत को पीन पहनाई, नई टीम में क्लब की लेखा परीक्षक डॉ, रितु प्रसाद, कोषाध्यक्ष मानवी खट्टर, जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर सलोनी गोयल, उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल वरिष्ठ बोर्ड सदस्य गीता धीर, सविता शर्मा,ममता अग्रवाल को सौंपी गई. जिम्मेदारी की शपथ दिलाए जाने के उपरांत क्लब की सचिव ने क्लब द्वारा किए गए अब तक के कार्यों का लेखा-जोखा सदन के सामने रखते हुए और भविष्य में किए जाने वाली योजनाओं के संबंध में बताते हुए कहा कि किस तरह से क्लब की सदस्य एकजुटता के साथ सभी को साथ लेकर ऋषिकेश की जनता के हित में टीम भावना से कार्य करेंगी ।
इस दौरान क्लब के अधिष्ठान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि इनरव्हील क्लब पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश की जनता की सहायता के साथ सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण के अतिरिक्त दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आपसी सहयोग से सेवा भाव में लगा है ,जिसके कारण कई उन गरीबों को लाभ पहुंच रहा है जोकि लाभ के लिए लाभान्वित है उन्होंने सभी नवनिर्वाचित क्लब की सदस्यों से अपेक्षा व्यक्त की है कि वह आगे भी इसी प्रकार इनरव्हील कर के माध्यम से सेवा के कार्यों को करती रहेगी इस दौरान क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।