ऋषिकेश, 19 जुलाई। जनपद चमोली में नमामि गंगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 15 लोगों के हताहत होने के साथ घायलों को ऋषिकेश एम्स उपचार के लिए एअरलिफ्ट लाए जाने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि
चमोली से चार गंभीर घायलों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश हेलीपैड पहुँचाया गया, जहाँ से एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान के नेतृत्व में टीम द्वारा घायलों को एम्बुलेंस द्वारा एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुँचाया गया है। सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट भी पहुंच गए हैं जो कि घायलों का हालचाल पूछ कर चिकित्सकों को तत्काल उपचार किए जाने के लिए निर्देशित करें।