ऋषिकेश, 18 अगस्त। राजधानी के विख्यात अस्पताल की ऋषिकेश ब्रांच के डायरेक्टर से अपने आपको पत्रकार बताकर ₹25000 की मांग करने वाले आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित पनेशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर शुभम चंदेल द्वारा दी गई लिखित तहरीर में कहा गया कि उनके पासएक वर्ष पहले अपने आप को पत्रकार बताकर अरविंद हटवाल नाम का व्यक्ति आया और उसने किसी की शादी वह बीमारी के साथ सामाजिक कार्य के लिए₹10000 की मांग की, जिन्हें वह दे दिए गए थे, उसके बाद फिर ₹5000 की मांग की गई, इस प्रकार वह लगातार उनसे पैसे मांगता रहा इसके बाद उसने फिर विगत 25 फरवरी को ₹25000 की मांग की, यह रकम न देने पर उन्हें वह धमकाते हुए उनके संस्थान को बदनाम करने की चेतावनी देने लगा। इतनी बड़ी रकम न देने पर एक दिन वह जब मार्च माह में रात्रि के समय अपने वाहन से देहरादून जा रहे थे, तो अरविंद हटवाल ने अपने तीन-चार साथियों के साथ नटराज चौक पर रोका। और उनसे गली गलोच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे वह घबरा गए। शुभम चंदेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में हटवाल से अपनी जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।