ऋषिकेश,18 अगस्त । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के निकट मैक्स और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार पटवारी की घटना स्थल पर मौत हो गई।मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस चौ की शिवपुरी में ब्राह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई जिसमें वाहन चालक ग्लैमर मोटर साईकिल UK07GA 4083 जिसे सतवीर लिंगवाल पुत्र बाल गोविन्द निवासी उप जिलाधिकारी कार्यालय चोबट्टाखाल जो कि पटवारी के पद पर कार्यरत था ,जो पौड़ी से तपोवन की और आ रहा था कि सामने से वाहन चालक मैक्स UK12TA 0482 तपोवन से शिवपुरी की तरफ़ आ रहा था, जिसे चालक परवीन सिंह रावत पुत्र मान सिंह निवासी बीरसनी पौड़ी चला रहा था, राफ़्टिंग पॉइंट ब्रह्मपुरी के पास दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हो गई ।जिसमें सतवीर की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई । जिसके शव को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है , घटना के संबंध में मृतक के विभाग में सूचित कर दिया गया है।