ऋषिकेश,12अगस्त। थाना मुनिकिरेती अंतर्गत बरेली से परिजनों के साथ ऋषिकेश गंगा स्नान करने आई एक महिला के जानकी सेतु में गंगा में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसने सर्च अभियान प्रारम्भ कर दिया है।
एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि
थाना मुनि की रेती से सोमवार की सुबह समय8:30 लगभग फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की, एक महिला जानकी पुल घाट पर गंगा नदी में बह गई है। जिसका नाम चमेली देवी पत्नी मदन लाल कटैइया आत्माराम तहसील नवाबगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र48 साल बताया गया है, जो कि परिवार के साथ बरेली से ऋषिकेश गंगा स्नान करने आए थे। और वह सभी लोग जानकी सेतु के निकट गंगा स्नान कर रहे थे, कि तभी चमेली देवी का पांव फिसल गया और वह गंगा जी में बह गई, जिसकी सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद महिला का शव पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया गया है,जिसे एम्स पुलिस चौकी को सुपर्द कर एम्स ऋषिकेश मोर्चरी भेज गया गया है।