ऋषिकेश ,12 अगस्त । पंजाब सिंध क्षेत्र इंटरकॉलेज में नगर निगम ऋषिकेश, द्वारा आयोजित स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2024 एवं स्वच्छ वायु सुधार कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता शपथ के साथ शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षको, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई । साथ ही प्रधानाचार्य ने जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया । सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में स्वच्छता सम्बन्धी नियमित प्रतियोगितात्मक गतिविधियों से भी अवगत कराते हुए सभी को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर शिक्षक चंद्र प्रकाश , हेमलता मेहर , मोनिका कुनारे , मनोज कुमार , मुकेश चौहान , नीलम, प्रतिभा जोशी , पुनीता बड़थ्वाल , पंकज कुमार ,डॉक्टर भावना शर्मा दीक्षित , मदन लाल, श्री रविंद्रबहुगुणाआदि उपस्थित रहे।