ऋषिकेश,13अप्रैल । ऋषिकेश से चंबा जा रही यात्रियों से भरी एक बस भद्रकाली के निकट अचानक सड़क पर पलट गई लेकिन कोई जनहानि की सूचना नहीं है। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से टीजीएम ओ की बस 40 यात्रियों को लेकर लमगांव के लिए रवाना हुई थी कि अचानक भद्रकाली के निकट सड़क पर पलट गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम और थाना मुनि की रेती पुलिस एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंची और राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया जा रहा है।