ऋषिकेश , 12 अप्रैल । इंदौर से ऋषिकेश लक्ष्मण झूला परिवार के साथ घुमने आया युवक थाना मुनि की रेती क्षेत्र के सच्चा धाम घाट पर गंगा में डूब गया है। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मुनि की रेती थाने से सूचना प्राप्त हुई कि सच्चा धाम से एक व्यक्ति नदी के बहाव में आकर काफी आगे तक बह गया, जोकि आगे जाकर नदी के तेज़ बहाव में डूब गया , एस डी आर एफ ढाल वाला जल पुलिस मुनि की रेती सर्चिंग में जुटी है।
डूबने वाले युवक का नाम गौरव कुमार पुत्र रामवीर तोमर निवासी शुभम नगर ,इंदौर बताया गया है। जोकि अपने परिवार के साथ घूमने आया था।