ऋषिकेश ,08 जनवरी। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर एक जीप का टायर फट जाने के परिणाम स्वरूप जीप के पेड़ से टकरा जाने पर चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो जाने का सनसनीखेज समाचार मिला है। जीप में 10 लोग सवार बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की और आते हुए जीप का टायर फट गया, और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जिन्होंने जीप के अंदर से चीला रेंज के रेंज अधिकारी शैलेश घिल्ड़ियाल, वन दरोगा सैफ अली, प्रमोद ध्यानि,कुलराज सिंह को बाहर निकाला जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को एम्स में उपचार के लिए लाया गया है। जिनकी शिनाख्त की जा रही है। जीप में कुल 10 लोग सवाल बताए जा रहे हैं।