ऋषिकेश ,8 जनवरी। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर वन विभाग की जीप का टायर फट जाने के परिणाम स्वरूप जीप के पेड़ से टकरा जाने पर चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो जाने का सनसनीखेज समाचार मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की और आते हुए जीप का टायर फट गया, और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें चीला रेंज के रेंज अधिकारी वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई जिन्हें एम्स लाया जा रहा है।