ऋषिकेश ,22 दिसम्बर।जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा अलग-अलग चरणों में सम्पन्न हुई।
विद्यालय के प्रबंधक दीपक तायल ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले भैया बहनों को सुसंस्कारित किए जाने के लिए इस प्रकार की ज्ञान परीक्षाएं समय-समय पर कराई जाती रहती है, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में विद्यालय के भैया-बहिनों की परीक्षा ली गई। उसके पश्चात द्वितीय चरण में सभी आचार्य बंधुओं की परीक्षा तथा अंतिम चरण में सभी अभिभावकों की परीक्षा संपन्न कराई गई हैं। यह सभी परीक्षाएं विद्या भारती के संचालन में समय-समय पर आयोजन की जाती है। जिससे आचार्य वर्ग बच्चों के अंदर संस्कारों के साथ उन्हें नई तकनीकी ज्ञान से भी अवगत करता है। ताकि समाज के सभी वर्गों को शिक्षा से जोड़ सकें। परीक्षा में सभी अभिभावकों ने भी पूर्ण सहयोग देकर परीक्षा में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय की व्यवस्थापक दीपक तायल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।