ऋषिकेश ,22 दिसम्बर। बेंगलुरु से हरिद्वार में आयोजित कैरम टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग करने पहुंचे, आठ खिलाड़ियों की राफ्ट के गरुड़ चट्टी के निकट पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक खिलाड़ी की मौत हो गई।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि विगत 17 दिसंबर को बैंगलुरू स्थित भेल कंपनी में कार्यरत आठ खिलाड़ी हरिद्वार में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए थे, जो की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद ऋषिकेश घुमने पहुंचे, और उन्होंने गरुड़ चट्टी में एक राफ्ट बुक की, जिसमें 6 खिलाड़ी गए थे ।
जिसके गरुड़ चट्टी के पास पलटने के कारण एक खिलाड़ी गौतम की मौत हो गई, जिसमें से पांच को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है , और पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।