ऋषिकेश 06 दिसंबर ।उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस 2023 के दौरान कविता एवं साहित्य और समाज सेवा एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों और शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपुर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया ।
इस दौरान ऋषिकेश से नरेंद्र रयाल को कविता एवं साहित्य के लिए और नीरजा गोयल को समाज सेवा एवं अंतर्राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन खिलाड़ी के लिए सम्मानित किया गया तथा हरिद्वार से प्रदीप नेगी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और रुद्रपुर से मनोज सरकार बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए सम्मानित किया गया । पुष्कृत किए गए थे और खेलों से जुड़े प्रतिभागियों ने उन्हें सम्मानित किए जाने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया है।