ऋषिकेश ,24 नवंबर । शीशम झाड़ी स्थित श्री मां कात्यानी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट द्वारा श्री महाराज राजेश्वरी पारंबा कात्यानी का दशम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रमों के दौरान सुबह मां गंगा के पावन तट से भव्य कलश यात्रा मंदिर तक बैड बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें दूर दराज से आए भक्तो भाग लिया । कलश यात्रा के बाद मां का कुम्भाभिषेक कर भागवती श्री मां की आरती की गई,
श्री मां कात्यानी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव विश्व शांति की कामना को लेकर सौहार्द पूर्वक और भक्तिमय वातावरण में श्री रामायण पाठ के साथ संपन्न हुआ है। इस दौरान तीन दिनों तक लगातार अनेकों धार्मिक आयोजन किए गए।