ऋषिकेश 23 नवंबर । ऋषिकेश कोतवाली से कुछ भी दूरी पर स्थित अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर के अंदर से ए सी, हीटर, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 शातिर आरोपियों को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 17 नवंबर को अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर में बताया कि आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों के द्वारा ए सी, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना प्रारंभ की गई|, जिसके खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के ही तीन व्यक्ति जिनके द्वारा घर के अंदर से चोरी की गई थी, कि गिरफ्तारी योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से की गई। जिनसे चोरी किया गया माल बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, बताया गया है । जिनसे पुलिस ने चोरी गया सभी सामान बरामद कर लिया है।