ऋषिकेश 26 अप्रैल । ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट में आकर रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर के पास बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई।
रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि बुधवार को थाना रायवाला के एम.डी.टी. हेल्प लाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत में मोतीचूर फ्लाई ओवर के पास रोडवेज बस न0 UK14 PA0586 और अपाचे सफेद रंग UK08 BA1395 मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ है। जिसकी सूचना पर उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल घटनास्थल पर तत्काल पंहुचे। जिन्होंने घायलो को 108 एंबुलेस सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भिजवाया । जहां डाक्टरों ने दुर्घटना में घायल तीनो व्यक्तियो की मौत हो जाने की पुष्टि की। जिसकी सूचना पर मृतको के परिजन भीअस्पताल पहुंच गए है।
जिन्होंने मृतको की पहचान आसमा पत्नी सहाबान निवासी सराय ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 30 मिस्भा पुत्री सहजाद निवासी उपरोक्त उम्र 10 वर्ष, सहवान पुत्र इस्तिहाक निवासी उम्र 30 वर्ष बताया गया है।पुलिस ने
शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर , मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।