ऋषिकेश, 14 सितम्बर ।विश्वकर्मा पूजा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 17 सितम्बर को चंदेश्वर नगर में 37 वां श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शंभू पासवान ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि आगामी 17 सितंबर की सुबह पहले विश्वकर्मा भगवान की भव्य पूजा आयोजित की जाएगी उसके 50 शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। जिसका इस बार सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर चंदेश्वर नगर में भोजपुरी की मशहूर गायक ,गायिका और अभिनेत्री निशा दुबे, विनय मिश्रा एवं चंद्रेश सिंह मुकुल,सुर संग्राम विजेता, महुआ चैनल शेषनाथ ओझा, नीलम पांडे और उनके साथी गायकों और कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसी के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति गढ़वाली लोकगीत की प्रस्तुति भी होगी। शंभू पासवान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी विकास कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।
पत्रकार वार्ता में शंभू पासवान, लाल बाबू ठेकेदार ,अनिल कुशवाहा, सुरेश ठेकेदार, राजेश ठेकेदार, मदन शाह, विनोद ठेकेदार ,अशोक सिंह, हरेंद्र यादव, रमेश शाह ,विकी शाह ,विजय शंकर राजभर ,राकेश राजभर, मंतोष पासवान, विजय गिरी, अवध किशोर पासवान ,सोनू शाह, अमित शाह, बसंत कुशवाहा, मुकेश चौधरी, मनोज यादव ,गौतम शाह, प्रदीप कुमार, धनंजय पासवान, संजय पासवान, निरंजन कुशवाहा ,फजल ठेकेदार दिलीप पटेल आदि शामिल थे।