ऋषिकेश, 13 सितम्बर । उच्च न्यायालय के आदेश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ऋषिकेश बैराज मार्ग पर सड़कों के दोनों और किए गए दुकानदारों के अवैध कब्जों को हटाए जाने को लेकर दुकानदारों और पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के बीच काफी नोक झोंक हुई।
उल्लेखनीय है की उच्च न्यायालय के आदेश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बुधवार को ऋषिकेश बैराज मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सड़क के दोनों और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे।
इस बीच दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों के साथ नोक झोंक की, परन्तु पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने दुकानदारों के विरोध के बावजूद अतिक्रमण को बैराज तिहराऐ से एम्स तक पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान मौके पर ऋषिकेश तहसीलदार चमन सिंह सहित पीडब्ल्यूडी पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।