ऋषिकेश ,19 जुलाई। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत 5 दिन पूर्व मोटरसाइकिल द्वारा अपने साथी के साथ हरियाणा से नीलकंठ दर्शन करने आए युवक का पांव नदी किनारे फिसल जाने के बाद डुब जाने के चलते एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवान के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के अंतर्गत चीला नहर से युवक का शव बरामद कर लिया है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई ने बताया कि विगत 14 जुलाई की शाम06:30 बजे राहुल सक्सेना पुत्र मोहन सक्सैना निवासी रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष अपने दोस्त भूपेंद्र निवासी के साथ मोटर साइकिल से नीलकंठ दर्शन हेतु आया था। दर्शन करने के बाद घर वापस जाते समय पशुलोक से लगभग 3 किलोमीटर गुर्जरों के डेरे के पास नहर के किनारे राहुल का पैर फिसल गया और नहर में डूब गया, जिसकी खोजबीन जारी थी, जिसके चलते राहुल का शव चीला नहर से एसडीआरएफ की मदद बरामद किया गया ।
शव की शिनाख्त राहुल के परिजनों द्वारा की गई है। शव को कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश में रखवा दिया गया है । जिसके उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।