ऋषिकेश, 05दिसम्बर। ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की 04 अलग- अलग घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुये पुलिस ने 03 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी, नगदी तथा अवैध अस्लाह 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस तथा 02 अवैध चाकू भी बरामद किए हैं। पकड़े गए गिरोह के सदस्य हलवाई व रंगाई पुताई का काम करते थे, काम के दौरान बन्द घरों की रैकी कर देते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में चोरी नकबजनी व अन्य संगीत अपराधों के दर्जनों अभियोग है पंजीकृत हैं
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि विगत 20 अक्टूबर को
आदेश कुमार पुत्र श्रीमान सिंह नि0 गली न0 -03 बी मीरानगर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घऱ का ताला तोडकर घऱ से सामान चोरी कर लिया, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी के साथ
10 नवंबर को सुन्धान्शु थपलियाल पुत्र शान्ति प्रसाद थपलियाल नि0 गंगा विहार कालोनी ऋषिकेश , उसके बाद 16 नवंबर को अर्जुन मलिक पुत्र मदन लाल मलिक नि0 गली न0 -02 सुमन विहार बापूग्राम ऋषिकेश द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर चोरी करने ,
30नवंबर को रविन्द्र सिंह कैन्तुरा पुत्र बलवीर सिंह कैन्तुरा नि0 मीरा नगर ऋषिकेश द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा उनके घऱ का ताला तोडकर घर से आभूषण आदि चोरी कर लेने की तहरीर दी गई थी । सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
क्षेत्र में लगातार हुई चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए थे।
गठित टीमों द्वारा घटना स्थलों तथा उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगभग 250-300 कैमरों को चेक करते हुये फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता ली गई,
उक्त घटनाओं में पश्चिमी उ0प्र0 के अन्तर्राजीय नकबजनी गिरोह की संलिप्तता प्रकाश में आयी, जिस पर गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकरी प्राप्त करते हुये पुलिस टीम ने आईडीपीएल क्षेत्र से गिरोह के तीन सदस्यों सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 महेन्द्र , सन्जू संजय पुत्र स्व0 शोभाराम, विकास पुत्र मनफूल सिंह को 02 अवैध चाकू व 01 अवैध पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से अलग अलग घटनाओं से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद किया गया। अवैध अस्लाहों की बरामदगी पर अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया गया कि वे लोग हलवाई व रंगाई पुताई का काम करते हैं तथा काम के कारण अक्सर ऋषिकेश, देहरादून व हरिद्वार आते रहते हैं, काम के दौरान अभियुक्तों द्वारा बन्द घरों की रैकी की जाती है तथा रैकी के उपरान्त मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा आईडीपीएल क्षेत्र में चार अलग अलग घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना बताया गया जिसमें अभियुक्तों के साथ उनका एक अन्य साथी भी शामिल था। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो हलवाई तथा रंगाई पुताई के काम के बहाने बन्द घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के साथ घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है।