उल्लेखनीय है कि विगत बुधवार को हिंदू संगठनों ने नरेंद्र नगर में पढ़ाई जाने वाली आवाज आने के रूप से नमाज का विरोध करते हुए अपना विरोध प्रकट किया था। और उस दौरान उन्होंने चेतावनी की थी कि यदि वैधानिक नमाज को नहीं रोका गया तो शुक्रवार को नियत स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा जिसके चलते आज शुक्रवार को राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर एवं बजरंग दल के राजेंद्र पांडे के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता नरेंद्र नगर पहुंचे , जहां उन्होंने अवैधानिक रूप से नरेंद्र नगर में अन्य प्रदेशों के लोगों को बुलाकर सामूहिक रूप से पढ़ाई जा रही नमाज का विरोध किया , इस दौरान हिंदू नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कुछ लोगों द्वारा सोहार्द पूर्वक वातावरण को खराब किए जाने की नीयत से इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जो कि राज्य के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देव भूमि के नाम से जाना जाता है, जिसके कारण राज्य की जनता देवभूमि में गैर हिंदू विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी के चलते आज राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन एवं बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन कल हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। ओर उत्तराखंड को सनातनी प्रदेश बनाए जाने का संकल्प लिया।
इस दौरान राघवेन्द्र भटनागर , नरेश उनियाल, अभिषेक , आलोक चावला , विवेक उनियाल , संजय बिष्ट , प्रिंस मानचंदा , राजेंद्र जी , सुमन पुंडीर , रवी गुप्ता , रितेश गुप्ता , राजेश सहनी , माधव चावला शाहिद अन्य कार्यकर्ता सहित मौजूद थे।