उत्तरकाशी का मामला थमा भी नहीं था कि नरेंद्र नगर में खुलेआम सामूहिक नमाज पढ़ाने का मामला आया सामने – हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त शुक्रवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए चेतावनी
UK जनादेश
December 3, 2024
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश,0 3 दिसंबर। उत्तरकाशी का मामला थमा भी नहीं था कि अब जनपद टिहरी अंतर्गत नरेंद्र नगर में खुलेआम सामूहिक नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है।
मंगलवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में वर्ग विशेष द्वारा सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।
हिंदू संगठन से जुड़े राघव भटनागर के अनुसार अब्दुल समद द्वारा डोईवाला से मौलवी बुलाकर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाई जाती है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम के संग नमाज पढ़ाए जाने के स्थल पर जाकर हिंदू संगठन के राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन एवं बजरंग दल के कर्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया। और अब्दुल समद को अपने यहां बाहर से आए हुए लोगों के साथ सामूहिक रूप से नमाज कराए जाने को बंद करने को लेकर कहा। और यदि उनके द्वारा सामूहिक रूप से नमाज नहीं बंद कराई गई तो हर शुक्रवार को उनके नमाज स्थल पर हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर चेतावनी दी है।
इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। जिसकी एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा डेमोग्राफिक चेंज कर यहां इस्लामिक गतिविधिओ को पहाड़ मे तेजी से बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में अब नरेंद्र नगर में भी डोईवाला से मौलवी को बुलाकर, बाहरी प्रदेशों से कार्य करने आए विशेष वर्ग समुदाय के लोगों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जो कि हिंदू संगठनों द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राघव नहीं यह भी बताया कि जो लोग यहां नवाज पढ रहे हैं, उन्होंने अपना वेरीफिकेशन भी नहीं कराया है। जिसे प्रशासन को गम्भीरता से लेकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए, उन्होंने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी की यदि जल्द ही नमाज पढ़ने को नहीं रोका गया तो हिंदू संगठनों बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
जब इस संबंध में एसडीम नरेंद्र नगर से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है मैं जानकारी करता हूं।