ऋषिकेश,24 सितंबर।पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश के छात्रों ने जनरल नॉलेज की क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर ढालवाला एवं ऋषिकेश का मान पूरे उत्तराखंड में बढ़ाया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने इन मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए बताया कि उत्तराखंड जी के की यह प्रतियोगिता जसपुर उधम सिंह नगर में आयोजित की गई थी, जिसमें क्विज प्रतियोगिता प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड, भारत तथा विश्व से संबंधित जनरल नॉलेज छात्रों से पूछा गया। जनरल नॉलेज में मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, खगोल, इतिहास,महापुरुषों एवं भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसका विद्यालय के छात्रों सुशांत सेमवाल, अनीष जोशी, तथा हार्दिक गोसाई ने बखूबी से उत्तर देकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने बताया कि इन छात्रों ने अब 4 अक्टूबर को तीन प्रदेशों की संयुक्त जनरल नॉलेज प्रतियोगिता के लिए आगरा पहुंचना है।
विद्यालय में इन तीनों प्रतिभावान छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। विजय बडोनी ने कहा कि सभी छात्रों को इन प्रतिभाशाली छात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर जयेंद्र प्रसाद चमोली, नरेश पुंडीर, विपिन डोभाल, वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत , आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, बिशन सिंह नेगी, शैलेंद्र कंडारी, कीर्ति दत्त नौटियाल, विनोद कठैत, विक्रम देवी, तथा रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।