ऋषिकेश, 10अगस्त। पीजी कॉलेज ऋषिकेश महाविद्यालय में आज सदस्यता अभियान के तहत वन्देमातरम ग्रुप से जुड़े सैकड़ो छात्र छात्राओ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं ने अभाविप के सिद्धान्तों और उदेश्यों से प्रेरित होकर परिषद् में शामिल होने का निर्णय लिया,इस बदलाव से महाविद्यालय में छात्र राजनीती की दिशा में नया मोड़ आया है। अभाविप के स्थानीय नेत्रत्व ने इसे संगठन की बढ़ती लोकप्रियता और छात्र छात्राओ के बिच उसके बढ़ते प्रभाव का परिणाम बताया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं ने अभाविप के कार्यों और छात्रों के हित में किए जा रहे संघर्षों के बारे में जानकारी दी।
जिला सह संयोजक अक्षत बिजल्वान व् प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अनिरुद्ध शर्मा ने सभी नए जुड़े कार्यकर्ताओ राष्ट्रीयता, शिक्षा और छात्रों के अधिकारों के लिये आवाज उठाने की प्रेरणा दी।
नए जुड़े सदस्यों ने संगठन में शामिल होकर महाविद्यालय के विकास और छात्र हितो की रक्षा के लिए कार्य करने की शपथ ली।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में जुड़ने वाले छात्र छात्राओ ने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ जुड़कर हर्ष व्यक्त किया इस निर्णय को महाविद्यालय में संगठन की दृष्टि से सकारात्मक कदम बताया।
विद्यार्थी परिषद् की सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से रवि सिंह बिष्ट, वन्देमातरम के इकाई सयोजक अमन निषाद, हर्ष पाल, गौरव कश्यप, प्राची, स्वाति, हिमानी, गीतिका, रूचि, शिवम्, अभिषेक, रोहित, अजय, उदित झा, व्यापकम, सुजल, प्रभात उनियाल, आदि सेकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
सदस्यता करवाने वालो में जिला सह संजोजक अक्षत बिजल्वान, अनिरुद्ध शर्मा, विवेक शर्मा, अक्षत चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।