ऋषिकेश,10अगस्त । हिंदूजागरण ने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओंकी हत्या व महिलाओं से बलात्कार किए जाने की घटना को इस्लामी कट्टर पंथियों का पुतला फूंक कर भारत के प्रधानमंत्री से अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस घटना की आवाज बुलंद किए जाने की मांग की।
शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के निकट हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सतवीर तोमर के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए सनातन धर्म के लोगों को गम्भीरता से लेना चाहिए,यह घटना सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। अगर अभी भी हिंदू समाज नहीं जागा तो इसके भयंकर परिणाम आगे देखने को मिलेंगे। सतवीर तोमर ने भारत के प्रधानमंत्री से बांग्लादेश की घटना को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए जाने के साथ हिन्दूओं की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष नीरज सहरावत,
कृष्णा बडोनी, सतनाम, सुशील मलिक, बिनोद, गजेन्द्र नेगी, सोनू वर्मा, अशोक मालिक ,कृष्णपाल, राकेश वर्मा, धर्मपाल कश्यप, राहुल शमी, आभिनव सहरावत, सुनील वर्मा ,मदन कुमार सिंह, रुपेश, रबिन्द्र राजभर सन्नी कुमार, मंजीत चौहान, किशनलाल ,हर्षित कुमार, पवन कुमार जोशी ,मंजीत कुमार, राधे कुमार, ताराचंद आदि मौजूद थे।
वहीं आई डी पी एल सिटी गेट हरिद्धार रोड ऋषिकेश में भी राष्ट्रीय हिन्दू संगठन उत्तराखंड द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार , लूटपाट , बलात्कार , हत्या , आगजनी के विरोध मे , बांग्लादेश जिहादियो का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन करने वालोँ मेँ , राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के अध्यक्ष श्री राजेशवर शर्मा , प्रदेश सह प्रभारी योगेश मालयान , जिला अध्यक्ष जगदीश भंडारी , महामंत्री अविनाश सेमलटी , सुनिल कुठलेडिया , नरेन्द्र शर्मा ,कुंवरसिंह , गब्बरसिंह पंवार , मनोज राजपूत , बालम सिंह रावत , शशीपाल , राजेश कोठियाल , प्रमिला त्रिवेदी , दुर्गा देवी , हेमलता बिषट आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।