ऋषिकेश, 11जुलाई ।रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला क्लब ने हरेला पर्व के अवसर पर भगवती देवी पूर्णानंद विद्या मंदिर स्कूल में पौधारोपण किया । गुरुवार को
जोन 21 के असिस्टेंट गवर्नर रो० डॉ हरिओम प्रसाद ने पहला पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई थीम पर्यावरण की रखवाली, हो घर-घर हरियाली, लाये समृद्धि और खुशहाली।
को ध्यान में रखते हुए दोनों
क्लबों द्वारा 50 पेड़ लगाए गए, जिनकी देखभाल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा की जाएगी।
क्योंकि आज समय की यही पुकार – पेड़ लगाओ हर एक द्वार
पानी दो करो उनकी रखवाली, जब होंगे, यह बड़े तो देंगे खुशियां सारी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० राजपाल सिंह ने 51000 पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की गई है इसके अंतर्गत दिवास का यह पहला प्रयास था।
इस अवसर पर दिवास क्लब अध्यक्षा तनु जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना पूर्व अध्यक्षा रेखा गर्ग, मीनाक्षी अग्रवाल, यामिनी कौशल, शिल्पी अग्रवाल एवं मारवाड़ी महिला क्लब की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, माधवी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।