ऋषिकेश, 16 जून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर अपनी मां से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना, साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का जाना हालचाल भी पूछा, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उचित उपचार के निर्देश भी दिए, मौके उ प्र के स्वास्थ्य मंत्री , एम्स की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह सहित चिकित्सकों की टीम भी मौके पर मौजूद थी। उल्लेखनीय की उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां का उपचार एम्स में चल रहा है। जिसके चलते मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर ऋषिकेश एम्स पहुंचे थे ।