ऋषिकेश, 16 जून । गंगा के अवतरण “दिवस व गंगा दशहरे के पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतो से आए बड़ी संख्या में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, राम झूला ,लक्ष्मण झूला सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर हवन पूजन के अतिरिक्त छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाया। इस दौरान गंगा स्नान को पहुंचे अपने वाहनों से श्रद्धालुओं को हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक जाम के झाम से दो चार होना पड़ा। जिसके कारण श्रद्धालुओं को ऋषिकेश पहुंचने के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था के चलते 30 से 35किलोमीटर अतिरिक्त घुमना पड़ा। जिसे नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गए,
दशहरा पर्व के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं का शनिवार को ही पहुंचाना प्रारंभ हो गया था, जिसके कारण शनिवार से ही ऋषिकेश में जाम की स्थिति बनी रही। जिससे श्रद्धालुओं को अपने वाहनों से रेंग रेंग कर खिसकना पड़ा। हालांकि पुलिस ने ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को नेपाली फार्म से भानिया वाला, रानी पोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जा रहा था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के कारण ऋषिकेश की तमाम धर्मशालाएं, होटल और आश्रम यात्रियों से भरे थे। वहीं हजारों की संख्या में त्रिवेणी घाट पर शनिवार की रात से लेटे थे , जिन्होंने त्रिवेणी घाट पर सुबह तड़के से ही आस्था की डुबकी लगाकर हवन अनुष्ठान कर अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाया।
-लोगों ने लगे मीठे शरबत की छबीलियां वी भंडारों का किया आयोजन
गंगा दशहरा पर्व के दौरान विभिन्न संस्थाओं व व्यक्ति गत रुप से लोगों ने यात्रियों के लिए जगह-जगह जहां मीठे शरबत की छबीलीयां लगाई वहीं त्रिवेणी घाट पर षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्मरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जो की सुबह से शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा।