ऋषिकेश ,07 जून । ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कौडियाला से देवप्रयाग की ओर लगभग 2 किमी की दूरी पर 1 यात्री बस ने 1 दोपहिया वाहन से लगी टक्कर में दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्तियों में से 1 की मौत हो गई।
जबकि 01 घायल हो गया ।
जिसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। अमृतसर की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई घटना के दौरान बाईक न0-UK 08AM 5204,और बस न0-RJPB2268 यह घटना घटी जिसके बाद बस का चालक फरार हो गया है, जो बद्रीनाथ से आ रहे थे। बस में महाराष्ट्र के 31 यात्री थे, जिन्हें टैम्पो ट्रैवलर से आगे भेजा जा रहा है।