ऋषिकेश ,06जून । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिजॉर्ट ऑनलाइन बुक किए जाने के बाद कमरे पसंद न आने पर वापस लौटने के उपरांत रिसोर्ट मालिक द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट किये जाने और जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला दर्ज करवाया है।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि बुधवार को थाना लक्ष्मण झूला पर उदित शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी राजस्थान ने थाने आकर तहरीर दी कि उन्होंने ऑनलाइन एक रिसॉर्ट पाल्म वैली गट्टूघाट में बुक किया था जब वह वहां पर पहुंचे तो रिजॉर्ट बुकिंग के अनुसार उनको कमरे पसंद नहीं आये जिस पर वे वापस जाने लगे ,तो रिजॉर्ट मलिक ने एवं उसके कर्मचारियों ने उनके साथ तथा उनकी फैमिली के साथ बदतमीजी तथा मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी, जिसकी तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मण झूला में मुकदमा धारा 323, 504 ,506 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया एवं जांच की जा रही है।