ऋषिकेश 18 मई। ऋषिकेश आए टूरिस्ट के साथ राफ्टिंग गाइड और उसके साथियों द्वारा मारपीट के मामले में थाना मुनि की रती में राफ्टिंग कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि 17 मई को महेशपुत्र बीमा राव निवासी चाणक्य पैलेस उत्तमनगर देहली जो कि अपने 11 साथियों के साथ खाराश्रोत से राफ़्टिंग करने शिवपूरी आया था जिसके द्वारा हिमालय डिस्कवरी से राफ्ट बुक की थी जिसके गाइड रवि,हेल्पर मोनू से उनकी किसी बात को लेकर शिवपुरी राफ्टिंग पॉइंट में बहस हो हुई जिसने इन दोनों के द्वारा अपने साथियों अमन,अभी उर्फ़ अभिषेक,भूपेन्द्र भंडारी तथा अंबुज तिवारी व अन्य राफ्टिंग वालों के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई।
जिसके संबंध मैं उपरोक्त राफ्टिंग कर्मियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है ।