ऋषिकेश, 18 मई । शनिवार की तड़के शिवाजी नगर स्थित एक गौशाला में अचानक आग लग जाने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई जबकि चार से पांच गाय घायल हैं, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर गली नंबर 17 में मोनी बाबा की गौशाला है,जिसमें शनिवार की सुबह आग लगने से गोशाला के अन्दर एक गाय कि मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि 4 से 5 गाय घायल हैं। लेकिन इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर, दमकल की एक गाड़ी और पुलिस प्रशासन मौके पर आग बुझा जा रहा है। घटना सुबह लगभग 5:15 के आसपास की है। गौशाला में अचानक जोर जोर की दो ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से बाहर निकले तो गली नंबर 17 में बनी गोशाला में आग की लपटे दिखाई दी. जिसके बाद लगातार दो धमाके हुए और बताया जा रहा है यहां रखे दो सिलेंडर में ब्लास्ट हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोशाला के अंदर एक गाए की मौत हो गई और चार से पांच गाए अंदर घायल हैं। गौशाला के अंदर रखी हुई कढ़ाई से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कढ़ाई में वहां पर मौजूद लोगों द्वारा कुछ पकाया जा रहा था जिससे वहा पास ही रखे भूसे में आग लग गई होगी । फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं।