ऋषिकेश, 19 अप्रैल । देश की 18वीं लोकसभा के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 73 ह़जार मतदाताओं ने मतदान कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के भाग्य को एवीएम में कैद कर दिया, जिसका फैसला 4 जून को होगा। शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में दिखा जोश। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को दो जोन में बांटा था। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 893 97 पुरुष और 83751 महिला मतदाता है जबकि चार थर्ड जेंडर है मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर इंतजाम किए हैं मतदान केदो पर अर्धसैनिक बल पुलिस और पीएसी को तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि व्यवस्था की दृष्टि से भरत मंदिर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज को पिंक बूथ ,ज्योती स्पेशल स्कूल हरिद्वार रोड को दिव्यांग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बॉक्स खदरी खड़क माफ में यूनिक बूथ और जीआईसी खदरी खड़क माफ में यूथ बूथ बनाए गए हैं। कुमकुम जोशी ने यह भी बताया कि मनसा देवी भूत पर सबसे अधिक 1450 मतदाता है जिसमें 744 पुरुष और 706 महिलाएं हैं इसी के साथ हरिश्चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज के पास सबसे कम 267 मतदाता है। जहां 144 पुरुष और 123 महिलाएं मतदाता के रूप में अपना मतदान करेंगे । इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग किया जाने के लिए स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट एंड गाइड के एथिक्स एनसीसी के कैडेट शैक्षिक रूप से सेवा दे रहे हैं
वही सुबह 7:00 बजे से11:00 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी गति से हो रहे मतदान के चलते राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी दिखाई दी, जिसका कारण मतदान केदो पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइन नदारद थी जिसे लेकर राजनीतिक पंडितों द्वारा कयास लगाया जा रहा है, कि मतदान की गति यदि धीमी रही तो 4 जून को परिणाम कुछ भी हो सकते हैं। लेकिन शाम 3:00 तक
मतदान प्रतिशत 03:00 तक
राज्य का कुल औसत प्रतिशत- 45.62 रहा, जिसमें
नैनीताल- 49.94
हरिद्वार – 49.62
अल्मोड़ा – 38.43
टिहरी – 43.61
गढ़वाल – 44.05
साल 2019 का औसत -36.00
शाम 5:00 बजे तक 53.36 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।