ऋषिकेश ,19अप्रैल ।
थाना मुनि की रेती क्षेत्र में बिहार और दिल्ली से आए दो युवक अलग-अलग घटनाओं में नहाते समय गंगा में बह गए इनकी खोल के लिए एसडीआर एफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ियाला के पास बिहार का एक युवक नदी में नहाने के दौरान नदी के अत्यधिक बहाव में आने से बह गया, वा आगे जाकर डूब गया,
वह अपने अन्य 4 दोस्तों के साथ चोपता से घूमकर आए थे, और नदी में नहाने चले गए,
एस डी आर एफ बयासी एस आई हेमंत डुंगरियाल के साथ टीम कर रही है सर्च, जिला पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। जिसका नाम आदित्य कुमार पिता का नाम अजय कुमार निवासी सन वर्षा थाना सन वर्षा जिला सीतामढ़ी बिहार उम्र 23 वर्ष जो की चोपता से आ रहे थे। वहीं
निम बीच तपोवन में एक व्यक्ति की डूबने की सूचना , एस डी आर एफ ढाल वाला घटनास्थल पर कर रही है सर्च,जिसे दिल्ली का रहने वाला बताया गया है । जो कि अपनी पड़ोस की फैमिली के साथ आया था घूमनेजो कि नीम बीच पांडव पत्थर के पास रवि पुत्र गौरव नाथ वर्मा निवासी B- 282 विकास विहार विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट उम्र 26 वर्ष जो अपने पड़ोसी प्रवीण वर्मा पुत्र मूर्ति वर्मा निवासी B282 गली नंबर 13 विकास विहार विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट की फैमिली के साथ ऋषिकेश आया था जो की नीम बीच में गंगा नदी में नहाते हुए डूब गया है जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ व फ्लड टीम द्वारा की जा रही है डूबे व्यक्ति रवि के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।