ऋषिकेश, 06 मार्च । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेश्वर नगर में मां द्वारा बेटी को मोबाइल पर बात किए जाने को लेकर लगाई गई डांट के बाद बेटी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चंदेश्वर नगर गली नंबर 2 में मां द्वारा 15 वर्षीय अपनी बेटी को मोबाइल पर लगातार बात किए जाने को लेकर लगाई गई डांट के उपरांत बेटी ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने बेटी को पंखे से उतारा, और पंचनामा भरकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।