
ऋषिकेश ,09 फरवरी । उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को वर्ष 2024 में होने वालेआगामी लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) को उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए मई महा से पूर्व करवाए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय द्वारा भेजे गए मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2024 में भारत में आम चुनाव होने जा रहे है, और एक बार पुनः हिंदुस्तान की जनता को अपने हितों की रक्षा के लिए अपनी सरकार चुनने का अवसर प्राप्त होगा।
चुनावो को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है और भारत के चुनाव आयोग ने कई वर्षों से संसार के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के दृष्टिगत अपना एक विशेष मुकाम हासिल किया है। समस्त देश में एक साथ चुनाव कराना चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती होती है क्योंकि प्रत्येक राज्य की अपनी भौगोलिक एवं अन्य परिस्थितियां होती है जिनको संज्ञान में रखकर ही एक शांतिपूर्ण मतदान किया जा सकता है।
उनका कहना था कि उत्तराखंड राज्य में भी चुनाव होने जा रहा है जिसकी अपनी भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों से भिन्न है साथ साथ पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में भी इस राज्य की अपनी एक सीमा है, जहां अन्य राज्यों में पर्यटन एवं तीर्थाटन वर्षपर्यन्त चलता रहता है. वहीं परिवहन पर्यटन एवं तीर्थाटन राज्य का मुख्य रोजगार होने के साथ साथ उत्तराखंड राज्य की आर्थिकी की रीढ़ भी है। किंतु भौगोलिक परिस्थिति भिन्न होने के कारण मात्र छः माह (अप्रैल, मई से अक्टूबर, नवम्बर) तक ही व्यापारिक दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने आते है, तीर्थयात्रियों की उचित व्यवस्था करना हम सबकी प्राथमिकता होती है। व्यवसायिक तौर से देखा जाए तो केवल चार माह ही कार्य करने के लिए उत्तम माह है, क्योंकि उसमें भी जुलाई एवं अगस्त माह में अतिवृष्टि के कारण व्यवसाय ठप्प हो जाता है।
जिसे मद्देनजर रखते हुए हम उत्तराखंडवासी का आग्रह है कि उत्तराखंड राज्य में आम चुनाव माह मई से पूर्व ही संपन्न करा लिये जायें ताकि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियो को असुविधा से बचाया जा सकेगा।