ऋषिकेश ,09 फरवरी ।पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट एवं यू-सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
योगा साइंस विभाग की छात्रा दीपांजलि चौहान ने यूजीसी जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया है। रसायन विज्ञान की छात्रा सुहासिनी अवस्थी ने यू-सैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मनविंदर कौर डंग एवं दीप शिखा धीमान ने अंग्रेजी विषय में,सौम्या कौशिक ने कॉमर्स में, अनुराग शर्मा ने इतिहास विषय में, कौशल किशोर ने गणित में तथा गरिमा रानीवाल ने जंतु विज्ञान विषय में यू- सैट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।
सुहासिनी अवस्थी एवं कौशल किशोर एवं सौम्या कौशिक वर्तमान में कैंपस में प्रि पीएचडी स्टूडेंट भी हैं। छात्रा मनविंदर कौर डंग की माता मीनू डंग परिसर। में सत्र 2020-21 में अभिभावक शिक्षक संघ की वाइस प्रेसिडेंट थी।उपरोक्त सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत एवं सभी प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के सिलेक्शन पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर साइंस के डीन प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा, कॉमर्स की डीन प्रोफेसर कंचन लता सिंह, प्रोफेसर अनीता तोमर, प्रोफेसर एसपी सती, प्रोफेसर संगीता मिश्रा, डॉ एसके कुड़ियाल, डॉ राकेश कुमार जोशी, डॉक्टर श्री कृष्ण नौटियाल एवं डॉ जेपी कंसवाल उपस्थित थे। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।