ऋषिकेश, 29 जनवरी । अयोध्या में विगत 22 जनवरी को स्थापित भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत उत्तराखंड के 1500 राम भक्तों की श्रृंखला में ऋषिकेश से 32 लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और तिलक कर हरिद्वार स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
सोमवार की सुबह आदर्श ग्राम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अयोध्या जाने वाले सभी राम भक्त एकत्रित हुए जहां उनका स्वामी ह्रयग्रिवाआचार्य ने तिलक लगाकर उनके साथ अपने अयोध्या दर्शन के अनुभव साझा किये।
जहां से सभी राम भक्त अक्षत पूजित कार्यक्रम के संयोजक दीपक तायल, नगर संघ चालक भारत भूषण, जिला व्यवस्था प्रमुख संदीप मल्होत्रा, घनश्याम अरोड़ा, सह जिला कार्यवाह राकेश शर्मा ,सुदामा सिंगल ,जिला कार्यवाह हरीश ने माल्यार्पण कर सभी राम भक्तों को स्कूली बैण्ड की धुन पर रवाना किया।