ऋषिकेश 15 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मकर संक्रांति से पूरे देश भर के गंगा घाटों और मंदिरों और मंदिरों के प्रांगण को स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ बनाए जाने के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में खिचड़ी प्रसाद वितरण किए जाने के साथ पूरे गंगा घाट के तट को भारी पुलिस बल के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा जी के किनारे से कूड़े कचरे को साफ किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गंगा पवित्र नदियों में गिरी जाती है जिसे पूरी दुनिया में नदी के स्थान पर मां गंगा का स्थान दिया गया है जिसे स्वच्छ रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य है और यह तभी संभव हो सकता है जब सभी सामाजिक संगठन गंगा जी को स्वच्छ रखने का संकल्प ले। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारियों और आम नागरिकों को स्वच्छ रखें जाने के लिए शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अतिरिक्त उप जिला अधिकारी योगेश मेहरा, नगर निगम सहायक आयुक्त रमेश सिंह रावत सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।