ऋषिकेश, 29 सितम्बर । ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दसलक्षण महापर्व दस दिन बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसके अंतर्गत श्री जी का अभिषेक विधि विधान के साथ 10 दिन तक उत्तम क्षमा मारदव आरजव सत्य सोच संयम तप त्याग अकिंचन ब्रह्मचर्य 10 दिन तक नित्य प्रत्येक के धर्म की पूजा की गई, जिसमें समस्त जैन समाज के महिला पुरुषों ने एवं बच्चों ने भाग लिया एवं 10 दिन तक पूजा अर्चना की और उपवास भी किया गया ,तत्पश्चात एक दूसरे से क्षमा याचना की। इस दौरान प्रमोद कुमार जैन कार्यवाहक अध्यक्ष, रमेश चंद्र जैन कार्यवाहक कोषाध्यक्ष, प्रदीप जैन , राजेंद्र जैन , अरविंद जैन, महेश जैन, श्वेता जैन, पारुल जैन, संजीव जैन, अंकुर जैन ,महेंद्र जैन अरविंद जैन एवं सकल जैन ने भाग लिया।