ऋषिकेश 25 अप्रैल । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में आगामी गुरुवार से कैंसर से पीड़ित गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा।
यह जानकारी गुजरात से आई डॉक्टर श्रुति शाह और डॉक्टर रितेश जैन ने ऋषिकेश आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को देते हुए बताया कि लोगों में कैंसर को लेकर काफी भ्रांतियां फैली है कि यह लाइलाज बीमारी है परंतु होम्योपैथिक में इसका उपचार है, जिसे देखते हुए उनकी संस्था ने प्रयास फाउंडेशन संस्था के माध्यम से ऋषिकेश में बद्रीनाथ मार्ग तपोवन स्थित क्रिया योग आश्रम में होम्योपैथी एंड स्पेशलिटी कैंसर केयर क्लीनिक कि शुरुआत आगामी गुरुवार से किए जाने का निर्णय लिया है।
डा. श्रुति शाह और डा. रितेश जैन ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा कैंसर के मरीजों को दी जाने वाली उच्च कोटि की दवाइयों का इस्तेमाल किया जाएगा, वह अपने संस्था में मरीजों को दवाइयां ही नहीं देंगे अपितु उनका उपचार किए जाने के साथ बीमारी पर अनुसंधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।
उनका कहना था कि उनकी संस्था की ओर से देश के पांच स्थानों गुजरात के भावनगर अहमदाबाद बंगाल में कोलकाता ठाकुरनगर महाराष्ट्र अमरावती, के अतिरिक्त फिलीपींस मैं भी इस प्रकार के सेंटर खोले जा रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में भी अपनी सेवा देने के उद्देश्य को लेकर ऋषिकेश को चुना है। उनका मानना था कि कैंसर के रोगियों को इस प्रकार की बीमारियों से डरने की आवश्यकता नहीं है।